इस बिज़नेस में होगी सालाना 10 लाख रुपए की कमाई, शुरुआत करने के लिए केंद्र सरकार की भी मिलेगी मदद

आज हम आपको ऐसे एक बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश ज्यादा होने के साथ ही मुनाफा भी ज्यादा मिल रहा है। और, दूसरी बात यह है कि यह बिज़नेस MSME स्कीम से भी जुड़ा हुआ है मतलब इसके तहत बिज़नेस शुरु करने पर केंद्र सरकार से मदद भी मिलती है। सरकार से बिज़नेस स्ट्रक्चर के हिसाब से आपको इस बिज़नेस से सालाना 10 लाख रुपए तक प्रॉफिट हो सकता है।

देश भर में फैले कोरोना वायरस की वजह से कई सारे लोगों को अपना रोज़गार गंवाना पड़ा है। ऐसी स्थिति में लोगों के बीच अब खुद की रोजगार की ललक बढ़ती दिखाई दे रही है। और हो भी क्यूं ना। दरअसल, बिजनेस एक ऐसा पेशा है जिसका क्रेज हर जमाने में लोगों के बीच रहा है। चूंकि, किसी भी बिजनेस को शुरु करने में सबसे पहले निवेश की जरुरत पड़ती है इसलिए आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर पैसे कितने लगेगें ? और, मुनाफा कितना होगा ? तो घबराईए नहीं, हम आपके इन सभी सवालों का जवाब लेकर आये हैं।

अन्य देशों की तरह भारत में भी बीते कुछ सालों से युवाओं के बीच नौकरी की छोड़कर स्टार्ट अप अपना खुद का बिज़नेस शुरु करने का क्रेज देखा गया है। जैसा कि आप भी जानते होंगे कि किसी भी कारोबार को शुरु करने में होने वाले निवेश और उससे आने वाली मुनाफे की खासी अहमियत होती है।

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप कहानी: पति का वजन घटाकर आया आईडिया, अब दूसरों को घर बैठे वजन घटाने में मदद कर रही यह हेल्थ स्टार्टअप

आज हम आपको ऐसे एक बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश ज्यादा होने के साथ ही मुनाफा भी ज्यादा मिल रहा है। और, दूसरी बात यह है कि यह बिज़नेस MSME स्कीम से भी जुड़ा हुआ है मतलब इसके तहत बिज़नेस शुरु करने पर केंद्र सरकार से मदद भी मिलती है। सरकार से बिज़नेस स्ट्रक्चर के हिसाब से आपको इस बिज़नेस से सालाना 10 लाख रुपए तक प्रॉफिट हो सकता है।

शुरू करें यह बिजनेस

जैसा कि आप जानते है, भारत में इस समय ट्रेंडी और स्टाइलिस फुटवियर की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। फुटवियर की बढ़ती डिमांड के बीच इस सेक्टर में आप अच्छा करियर बना सकते हैं। मतलब, आप फुटवियर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस में पॉजिटिव बात यह है कि, डिमांड काफी रहने से आपका कारोबार सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा है। इतना ही नहीं, इसमें खास बात है कि इस बिजनेस के लिए सरकार अपनी मुद्रा स्कीम के तहत कारोबारियों को सपोर्ट भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: बस 50 रुपये लेकर निकले थे मंज़िल की तलाश में, आज 75 करोड़ है उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर

बिजनेस कॉस्ट को समझिए

आइए समझते हैं, फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू होने में पूरा खर्च तो वैसे 41.32 लाख रुपए आंका गया है। लेकिन, घबराने की जरुरत नहीं है क्यूँकि इसमें से आपको खुद के पास से सिर्फ 16.32 लाख रुपए ही निवेश करना होगा।

जमीन- 4 लाख रुपए
बिल्डिंग- 8 लाख रुपए
प्लांट एंड मशीनरी- 19,85,990 रुपए
इलेक्ट्रिफिकेशन- 96,610 रुपए
प्री ऑपरेशन खर्च- 35,000 रुपए
अन्य खर्च- 33,000 रुपए
वर्किंग कैपिटल- 7,81,450 रुपए
कुल- 41,32,050 रुपए

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट और लॉक डाउन में Google का कमाल, ऐसे कर रहा है परेशान और भूखे लोगों की मदद

लोन देकर सपोर्ट करेगी सरकार

वर्किंग कैपिटल लोन – 3 लाख रुपए
टर्म लोन – 22 लाख रुपए

ये सरकारी लोन मुद्रा स्कीम के तहत किसी भी बैंक से आसानी से हो जाएगा।

जानिए कैसे होगा प्रॉफिट

16.32 लाख रुपए के निवेश पर जो एस्टीमेट तैयार किया गया है, उस लिहाज से मंथली टर्नओवर 9,07,050 रुपए हो सकता है।

कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन – 8,26,080 रुपए मंथली
नेट प्रॉफिट – 80,970 रुपए मंथली
सालाना बिक्री – 108.90 लाख रुपए
सालाना प्रॉफिट – 9.72 लाख रुपए

After tie up with Spencer, Flipkart joins hand with Vishal Mega Mart amid Coronavirus

Flipkart, India’s leading e-commerce marketplace, aims to boost its scope of offerings in the pandemic situation. Hence, this is the second such partnership of it.

In India, e-commerce companies have resumed their operations including the delivery of non-essentials. So, in order to pave way for home delivery of essentials in fastest and safest mode amid coronavirus crisis, Walmart-owned Flipkart on May 19, 2020, announced its partnership with an offline retail store chain Vishal Mega Mart in 26 cities in the country including Delhi-NCR, Bangalore, Hyderabad and Kolkata. Further, it will be scaled to over 240 cities in upcoming weeks.

Flipkart, India’s leading e-commerce marketplace, aims to boost its scope of offerings in the pandemic situation. Hence, this is the second such partnership of it. Earlier, Flipkart has tied up with retail store company, Spencer Retail on April 9, 2020.

According to the press release, consumers can order essentials from more than 365 Vishal Mega Mart stores and that will be delivered by Flipkart at consumers’ doorstep. Delivery will be done as per the government’s guidelines i.e. service will be available across all zone except containment zones.

As part of this partnership, Flipkart has created a ‘Vishal Mega Mart Essentials’ store its app so that consumers can order a wide assortment of essentials like flour, rice, oil, pulses, beverages and other items from various brands as well as Vishal’s own brands.

On the tie-up, Kalyan Krishnamurthy, CEO of Flipkart Group, commented “Flipkart, as a committed corporate citizen, is constantly innovating to help fulfil consumers’ needs in these unprecedented times. Our teams are working relentlessly to understand the requirements of each region and forging strategic tie-ups to meet the same.”

He also added, “As part of this, our ability to work with the modern retail stores across cities will give consumers access to relevant products while enabling doorstep delivery of groceries and essentials. Backed by our robust technology platform, this will help consumers to have the real-time visibility of essentials available in their area and while also helping with timely doorstep deliveries.”

On this initiative, Gunender Kapur, CEO and MD of Vishal Mega Mart, commented, “In these difficult times, we are ensuring that we reach our customers with essentials through all possible channels. We are excited about working with Flipkart, now our customers can visit our 365+ stores or order essentials from Vishal easily on Flipkart and have them delivered at their doorstep, in a safe and hygienic manner.”